सारी दुनिया छोड़ सँवारे

सारी दुनिया छोड़ सँवारे आ बैठी द्वार मैं,
नाचू दरबार में कान्हा के प्यार में ,

हारे का सहारा सांवरियां दुनिया से न्यारा सांवरियां,
मेरा श्याम धनि लखदातारी किस्मत चमकाए बनवारी,
दिल करता है तेरा सांवरियां करती राहु दीदार मैं,
नाचू दरबार में कान्हा के प्यार में ,

तेरी तृषि नजर में है जादू जिसे देख हुआ दिल बेकाभु,
तेरा लटकन मारे लशकारे लाखो दिलवाले दिल हारे,
तेरा मुखड़ा चन्दा से प्यारा तेरी दीवानी सरकार मैं,
नाचू दरबार में कान्हा के प्यार में ,

तेरा दरबार कभी भी छूटे न मेरा यार संवारा रूठे ना,
तूने नजर मेहर की कर डाली हर खली झोली भर ढाली,
तेरे प्यार में निर्मल पागल सी हो गई दातार मैं,
नाचू दरबार में कान्हा के प्यार में ,

download bhajan lyrics (931 downloads)