वन्दे मातरम्

हिंदुस्तान मेरी जान है
हिंदुस्तान, हिंदुस्तान
मेरी जान मेरी शान है
हिंदुस्तान, हिंदुस्तान

हम करते है ये वादा माँ
तेरी आखों में एक आंसू ना
आने देंगे दे देंगे जान
सुजलाम् सुफलाम् मलयजशीतलाम्
शस्य श्यामला मातरम्

वन्दे मातरम्, वन्दे मातरम्
वन्दे मातरम्, वन्दे मातरम्


केसरिया आसमान
और धरती ये हरी
चक्र तेरा कह रहा
हमसे नहीं रुकना कभी
मुश्किल हो चाहे
कितनी बड़ी पर
हार ना मानेगे हम
सपनो की तेरी ऊँची उड़ाने
होने ना देंगे कम
हम करते है ये वादा माँ
तेरी आखों में एक आंसू ना
आने देंगे दे देंगे जान
सुजलाम् सुफलाम् मलयजशीतलाम्
शस्य श्यामला मातरम्

वन्दे मातरम्, वन्दे मातरम्
वन्दे मातरम्, वन्दे मातरम्
download bhajan lyrics (582 downloads)