अंग्रेजो को मार भगाया झाँसी वाली रानी ने

अंग्रेजो को मार भगाया झाँसी वाली रानी ने,
अंग्रेजो से करी लड़ाई झाँसी वाली रानी ने,

अंग्रेजो के सामने रानी क्रोध भरकर आई थी,
अंग्रेजो से लड़ने को रानी तलवार लेकर आई थी,

अंग्रेजो का वध किया था रानी ने तलवार से,
अंग्रेज डरकर भाग गए है रानी की ललकार से,

आओ हम सब गाथा गाए झाँसी वाली रानी की,
मै बोल रहा हूँ नई कविता झाँसी वाली रानी की,

हो रहा है नया दिवस तुम रानी का मनाओगे,
सीना तानकर भारत माँ का नारा तुम लगाओगे ॥

download bhajan lyrics (1872 downloads)