दिल दीवाना है साई के दीदार के लिए

दिल दीवाना है,
साईं के दीदार के लिए,
दिल दीवाना है,
साईं के दीदार के लिए,
हर पल पल में तरसा हु,
हर पल पल में तरसा हु,
तेरे प्यार के लिए,
दिल दीवाना है,
साईं के दीदार के लिए………
दर पर में तेरे बैठा रहूँगा,
साईं को हरदम बुलाता रहूँगा,
दिल दीवाना है,
साईं के दीदार के लिए……….

जलवा अपना दिखाना पड़ेगा,
परदे से बाहर आना पड़ेगा,
दिल दीवाना है,
साईं के दीदार के लिए……….

आखिरी दम साईं घर मेरे आना,
अरजी को मेरी ना ठुकराना,
दर्शन देने आ जाना,
बाबा प्यार के लिए,
दिल दीवाना है,
साईं के दीदार के लिए,
हर पल पल में तरसा हु,
तेरे प्यार के लिए,
दिल दीवाना है,
साईं के दीदार के लिए……..

श्रेणी
download bhajan lyrics (677 downloads)