तेरे चरणों में ही आकर तेरा दीदार करू

तेरे चरणों में ही आकर तेरा दीदार करू,

राहु न दूर कभी बाबा मैं फर्याद करू,
तेरे चरणों में ही आकर तेरा दीदार करू,

बन के सेवक मैं श्याम तेरा नाम धन ले लू,
साथ छूटे न कभी बाबा ये वचन लेलु,
तुझको आँखों में वसा कर सजदा सो बार करू,
तेरे चरणों में ही आकर तेरा दीदार करू,

पाया जब से है दर्श तेरा नूर छाता है,
मैं हुआ तेरा तू है मेरा दिल ये गाता है,
तेरे चरणों में ही आकर तेरा दीदार करू,
तेरी रेहमत का मेरे बाबा चर्चा सरेआम करू,
तेरे चरणों में ही आकर तेरा दीदार करू,

सौंप दी मैंने डोरी बाबा तेरे हाथो में,
मेहरवा तू  हो अगर जो मेरा चमकू रातो में,
तुझको मैं तुझसे चुरा कर दिल की हर बात करू,
तेरे चरणों में ही आकर तेरा दीदार करू,
श्रेणी
download bhajan lyrics (909 downloads)