तुम प्रेम हो

तुम प्रेम हो तुम प्रीत हो,
मेरी धडकन का गीत हो,
तुम प्रेम हो तुम प्रीत हो,
मन मीत हो मेरी कान्हा…..

मैं यहाँ तुम हो वहा राधा,
तुम बिन नही है कुछ यहा,
मुझमे धड़कती हो तुम्ही,
तुम दूर मुझसे हो कहा,
तुम प्रेम हो तुम प्रीत हो,
मन मीत हो मेरी कान्हा,
तुम प्रेम हो तुम प्रीत हो,
मेरी धड़कन का गीत हो….

तुम ह्रदय में, प्राण में,
निसदिन तुम्हीं हो ध्यान में,
तुम ह्रदय में प्राण में,
निसदिन तुम्हीं हो ध्यान में,
हर रोम में तुम हो बसे,
हर रोम में तुम हो बसे.....

तुम विश्वास के आह्वान में,
तुम प्रेम हो तुम प्रीत हो,
मन मीत हो मेरी कान्हा,
तुम प्रेम हो तुम प्रीत हो,
मेरी धडकन का गीत हो…..

राधा कृष्णा.. कृष्णा
कृष्णा राधा.. कृष्णा
श्रेणी
download bhajan lyrics (438 downloads)