कान्हा तेरा साथ रहे

कान्हा तेरा साथ रहे....
बाँध के राखी भाई से बहना कहे,
कान्हा तेरा साथ रहे श्याम तेरा साथ रहे,
श्याम तेरा साथ रहे बाबा तेरा साथ रहे....

भाई माना है तुझे फ़र्ज़ तू निभाएगा,
मेरी राखी का मोहन क़र्ज़ तू चुकाएगा,
मेरे सर प्यार का सदा तेरा हाथ रहे,
कान्हा तेरा साथ रहे......

द्रोपदी नानी की लाज बचाई,
वैसे ही तुझसे मैंने आस लगाईं,
मैं तेरी हूँ बहन याद ये बात रहे,
कान्हा तेरा साथ रहे......

ज़िन्दगी नाम की थी ग़म का अँधेरा था,
एक सूना सा जीवन तेरे बिन मेरा था,
ये तेरा और मेरा कुंदन यूँ ही साथ रहे,
कान्हा तेरा साथ रहे,कान्हाँ तेरा साथ रहे।
बाँध के राखी भाई से बहना कहे,
कान्हा तेरा साथ रहे श्याम तेरा साथ रहे......
श्रेणी
download bhajan lyrics (487 downloads)