वंदना करूं मैं महाकाल की

करूं वंदना करूं मैं महाकाल की
मेरे उज्जैन के राजा महाकाल की......

शिव की पूजा करू ध्यान शिव का धरू,
शिव के चरणों में जीवन ये अर्पण करूं,
बनू जोगन बनू मैं महाकाल की,
मेरे उज्जैन के राजा महाकाल की.....

मेरे जीवन के दाता महाकाल है,
सारे जग के विधाता महाकाल है,
सारी सृष्टि रची है महाकाल की,
मेरे उज्जैन के राजा महाकाल की.....

ज्ञान भक्ति का वरदान भर दो प्रभु,
अपने भक्तों का कल्याण कर दो प्रभु,
पूजा भक्ति करू मैं महाकाल की,
मेरे उज्जैन के राजा महाकाल की.....

करूं वंदना करूं मैं महाकाल की
मेरे उज्जैन के राजा महाकाल की
श्रेणी
download bhajan lyrics (516 downloads)