मुझे अपना बना लो

मुझे अपना बना लो, हे दाता मेरे,
मैं तेरा हूँ, तेरा हूँ मेरे विधाता ॥

तेरे सिवा मेरा कोई ना सहारा,
गले से लगा ले, मैं हू बेसहारा,
ना है, ना है कोई दुनिया में मेरा,
मैं हूँ तेरा…………..

जिन्दगी का मेला है एक झमेला,
तेरा मेरा रिश्ता क्यों तू है भूला,
मैं हूँ एक तेरा और तू है मेरा,
मैं हूँ तेरा…………

तन में भी तुम हो, मन में भी तुम हो,
जहाँ भी मैं देखूँ वहाँ तुम ही तुम हो,
अपना बना लो जाऊँ कहाँ मैं,
मैं हूँ तेरा………….

नहीं भूल पाऊंगा दया दृष्टि तेरी,
जुबाँ पर रहेगी दास्ताँ तुम्हारी,
आँखों में तेरा नूर है समाया,
मैं हूँ तेरा………

हजारो मिले पर अपना ना कोई समझे,
किस को समझाए, कोई करा दो,
भव पार बेडा,
मैं हूँ तेरा……    
श्रेणी
download bhajan lyrics (624 downloads)