खंडवा नगरिया में दादा दरबार

खंडवा नगरिया में दादा दरबार
जय हो धूनी वाले दादाजी की
महिमा अपार जय हो
धुनी वाले दादाजी की

बड़ी दूर दूर से भक्त लोग आये
लाल हाथो में निशान लाये
ढोल नगाड़ा बाजे बोले जय जय कर
जय हो धूनी वाले दादाजी की

बड़ी महिमा है दादाजी के नाम की
सुहानी है महिमा दादाजी के धाम की
अखंड धुनी का देखो चमत्कार  
जय हो धूनी वाले दादाजी की

धुनिवाले दादाजी शिव के अवतारी
माँ नर्मदा के है वो पुजारी
अपने भक्तो पे दादा करते उपकार
जय हो धूनी वाले दादाजी की

श्रेणी
download bhajan lyrics (611 downloads)