भाई और बहनो का हो स्पेशल ये त्यौहार

भाई और बहनो का हो स्पेशल ये त्यौहार,
हैप्पी रक्शा बंधन,
गेहरा हो आपस में प्यार,
हैप्पी रक्शा बंधन,

बहनो के हाथो से टिका मस्तक पर लगवाओ जी,
राखी हाथो पर बँधवाओ खुभ मिठाई खाओ जी,
पाँव छू कर प्रेम से दो प्यारा सा उपहार,
हैप्पी रक्शा बंधन,

जब तक बहनो से राखी न हाथो में बँधवाओ जी,
वो भुखी प्यासी रेहती है आप भी कुछ न खाओ जी,
मामूली धागा न ये प्रेम का आधार है,
हैप्पी रक्शा बंधन,

लेलो ये सोगन्द बहिन की बात हमेशा मानो गे,
मन में जिसकी रक्शा का संकल्प आज तुम ठानो गे,
करता है मोहित पावन रिश्ते को नमस्कार ,
हैप्पी रक्शा बंधन,

श्रेणी
download bhajan lyrics (963 downloads)