माया से डरो भाई माया मार डालेगी भक्ति करो प्यारे भक्ति पार लगाएगी

माया से डरो प्यारे माया मार डालेगी,
भक्ति करो प्यारे भक्ति पार लगाएगी,

धन और दौलत तेरे संग नहीं जायेंगे,
जायेगा जायेगा तो बस एक सिक्का,
वो भी मरघट में पड़ा रह जायेगा
माया से डरो ............

कपडे लत्ते तेरे संग नहीं जायेंगे,
जायेगा ... जायेगा तो दो गज कपडा,
वो भी मरघट में पड़ा रह जायेगा
माया से डरो प्यारे ........

महल तिवारे तेरे संग नहीं जायेंगे,
जाएगी ..... जाएगी तो बांस की नसैनी,
वो भी मरघट में पड़ी रह जाएगी,
माया से डरो भाई .......

बहु और बेटी तेरे संग नहीं जायेंगी,
जायेंगे .... जायेंगे तो नाथी बेटे वो,
वो भी मरघट में खड़े रह जायेंगे
माया से डरो ........

सोना चाँदी तेरे संग नहीं जायेंगे,
जायेगा ....जायेगा तो बस एक टुकडा,
वो भी मरघट में पड़ा रह जायेगा
माया से डरो भाई माया मार डालेगी .......

लेखक :- प्रभात शर्मा तैनगुरिया (राजाखेड़ा )
गायक :- प्रभात शर्मा (9528599393 ,7983008803)
श्रेणी
download bhajan lyrics (954 downloads)