तेरे चरण कमल तो वारी

तेरे चरण, कमल तो वारी xll
बलिहारी,,, शेराँवाली ll

*तूँ दीन, दुःखी हितकारी xll
तूँ दीन, दुःखी हितकारी,
बलिहारी,,, शेराँवाली
तेरे चरण, कमल तो वारी xll,
बलिहारी,,, शेराँवाली ll

भक्तों ने, तेरी ज्योत जगाई l
ज्योत जगाई, छवि बनबाई  ll
हे चंचल ने भी, करी त्यारी,,,
तेरे चरण, कमल तो वारी xll,
बलिहारी,,, शेराँवाली ll

चंदन चौकी, आसन लाया l
आन विराजो, हे महाँमाया ll
हे माँ, सुन लो अर्ज़ हमारी,,,
तेरे चरण, कमल तो वारी xll,
बलिहारी, शेराँवाली ll  

अपलोडर- अनिलरामूर्तीभोपाल

download bhajan lyrics (508 downloads)