मेला लगा हुआ है मंदिर में

मेला लगा हुआ है, मंदिर में कालिका के,
मेला लगा हुआ है, मंदिर में कालिका के।।

ये जो चमक रहे हैं, पत्थर इन्हे ना समझों,
ये जो चमक रहे हैं, पत्थर इन्हे ना समझों,
हीरे जड़े हुए हैं, हीरे जड़े हुए हैं,
मंदिर में कालिका के, मेला लगा हुआ है,
मंदिर में कालिका के ।

श्रद्धा और भावना के, चारों तरफ भवन में,
श्रद्धा और भावना के, चारों तरफ भवन में,
दीपक जगे हुए हैं, दीपक जगे हुए हैं,
मंदिर में कालिका के, मेला लगा हुआ है,
मंदिर में कालिका के।

करने को माँ के दर्शन, मंदिर में जाके देखो,
करने को माँ के दर्शन, मंदिर में जाके देखो,
भगत भी खड़े हुए हैं, भगत भी खड़े हुए हैं,
मंदिर में कालिका के, मेला लगा हुआ है,
मंदिर में कालिका के, मेला लगा हुआ है.........
download bhajan lyrics (610 downloads)