नाचेंगे नाचेंगे सारे भोले की बारात मे

------------- भजन के बोल ----------------
नाचेंगे नाचेंगे सारे भोले की बारात में………..2
शुक्र सनीचर ब्रह्मा विष्णु आए साथ में
        नाचेंगे नाचेंगे सारे भोले की बारात में………..2

दोहा : मैंने शंकर जी का बड़ा रूप निराला देखा
जटा में गंग , हाथ में भांग , का प्याला देखा

1 ) भोले का श्रृंगार सारे जग से निराला है
गले में नाग नर मुण्डों की भी माला है
नन्दी पे सवार शिव , त्रिशूल हाथ में
         नाचेंगे नाचेंगे सारे भोले की बारात में………..2

2 ) भोले जी के गण सारे डमरू बजाएंगे
भूत और प्रेत मिलके नाचे और गाएंगे
देवता भी करे सभी , हसी हसी बात में
         नाचेंगे नाचेंगे सारे भोले की बारात में………..2

3 ) ऐसा दूल्हा देख बंद शहर और बाजार हुये
थाली फेक के भागी मैना नैना जब चार हुये
गोरा को ना दूँगी , में ऐसे हालात में
         नाचेंगे नाचेंगे सारे भोले की बारात में………..2

दोहा : खेल महादेव जी ने ऐसा फिर रचाया है
उदासी सभी दूर हुई दूल्हा सबको भाया है

4 ) शंकर जी ने अपना प्यारा रूप दिखाया है
मैना और हिमाचल को विश्वास फिर आया है
भूलन त्यागी बैठ गाये , संतों की जमात में
            नाचेंगे नाचेंगे सारे भोले की बारात में………..2
श्रेणी
download bhajan lyrics (95 downloads)