मुझे हरिद्वार को जाना है

गाड़ी धीरे धीरे हांक मुझे हरिद्वार को जाना है,
मुझे हरिद्वार को जाना है, मुझे हरिद्वार को जाना है,
गाड़ी धीरे धीरे हांक मुझे हरिद्वार को जाना है.....

या गाड़ी में मेरे सास ससुर है,
के उनको गंगा नहाना है, मुझे हरिद्वार में जाना है,
गाड़ी धीरे धीरे हांक मुझे हरिद्वार को जाना है.....

या गाड़ी में मेरे जेठ जेठानी,
के उनको दरस कराना है, मुझे हरिद्वार को जाना है,
गाड़ी धीरे धीरे हांक मुझे हरिद्वार को जाना है.....

या गाड़ी में मेरे देवर दयोरानी,
उनकी झोली भराना है, मुझे मनसा पर जाना है,
गाड़ी धीरे धीरे हांक मुझे हरिद्वार को जाना है.....

या गाड़ी में मेरे ननंद नंदोई,
उनकी अर्जी लगाना है, मुझे चंडी पै जाना है,
गाड़ी धीरे धीरे हांक मुझे हरिद्वार को जाना है.....

या गाड़ी में मेरे आडोसी पड़ोसी,
उन्हें विश्वास दिलाना है, मुझे हरिद्वार को जाना है,
गाड़ी धीरे धीरे हांक मुझे हरिद्वार को जाना है.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (400 downloads)