तेरा दीदार क्यों नहीं होता,
मुझपे उपकार क्यों नहीं होता ॥
मैं गुनेहगार फिर भी तेरा हूं,
मेरा उद्धार क्यों नहीं होता,
तेरा दीदार क्यों नहीं होता,
मुझपे उपकार क्यों नहीं होता ॥
लाखों पापी तूने तार दिये,
मेरा उद्धार क्यों नहीं होता,
तेरा दीदार क्यों नहीं होता,
मुझपे उपकार क्यों नहीं होता ॥
तेरे दामन में छुप के रो लेता,
ऐसा इक बार क्यों नहीं हाता,
तेरा दीदार क्यों नहीं होता,
मुझपे उपकार क्यों नहीं होता ॥
तेरी चौखट पे जो किया मैंने,
सिजदा सविकार क्यों नहीं होता,
तेरा दीदार क्यों नहीं होता,
मुझपे उपकार क्यों नहीं होता ॥
तेरी रहमत की चार बूंदों का,
ये दास हकदार क्यों नहीं होता,
तेरा दीदार क्यों नहीं होता,
मुझपे उपकार क्यों नहीं होता ॥
तेरे पास आने को जी चाहता है,
वृन्दावन आने को दुरी मिटाने को जी चाहता है,
तेरे पास आने को जी चाहता है.....