तुम रूठी रहो मैं मनाता रहु

तुम रूठी रहो मैं मनाता रहूँ
माँ मनाने में बड़ा मजा आता हैं॥

तुम चंदन बनो हम पानी बनें,
घुल जाने में बड़ा मज़ा आता है....-2
तुम रूठी रहो....

तुम दीपक बनो हम बाती बनें ,
लौ लगाने में  बड़ा मज़ा आता है....-2
तुम रूठी रहो......

तुम सागर बनो हम लहरें बनें,
डूब जाने में  बड़ा मज़ा आता है....-2
तुम रूठी रहो......

तुम सुनती रहो हम सुनाते रहें,
मैया गाने में बड़ा मज़ा आता है.....-2
तुम रूठी रहो......
download bhajan lyrics (797 downloads)