तेरे सदके माता रानिये

तेरे सदके माता रानिये,
सो सुख बरसाए है,
आज तेरे शुभ चरण मेरी कुटियाँ में आये है,

आज छमा चम नाचू गा महारानी तेरे सामने,
बना दिया घर मंदिर मेरा मैया तेरे नाम ने,
प्रीत वाली रीत माँ निभाई तूने प्यार से,
चली आई बंध के मेरी पुकार से,
मैंने बांध के घुंगरू पैरो में ढोली भुलवाये है,
आज तेरे शुभ चरण मेरी कुटियाँ में आये है,

जागे जागे आज मेरी आँखों के नसीब माँ,
तू है मेरे सामने मैं तेरे करीब माँ,
आई खुद चलके दीदार देने दातिए,
देदी बादशाही हमें हम थे गरीब माँ,
बाँट के हलवा पूरी भंडारे कराये है,
आज तेरे शुभ चरण मेरी कुटियाँ में आये है,

download bhajan lyrics (907 downloads)