श्री बांके बिहारी नंदलाल मेरो है

गोविंद मेरो है गोपाल मेरो है,
श्री बांके बिहारी नंदलाल मेरो है,
गोविंद मेरो है गोपाल मेरो है॥

तेरी चौखट पर आना मेरा काम है,
मेरी बिगड़ी बनाना तेरा काम है,
गोविंद मेरो है गोपाल मेरो है,
श्री बांके बिहारी नंदलाल मेरो है॥

तेरी राहों पे अब तो कदम पड़ गए,
आगे राह दिखाना तेरा काम है,
गोविंद मेरो है गोपाल मेरो है,
श्री बांके बिहारी नंदलाल मेरो है॥

मैंने मन को तो मंदिर बना ही लिया,
उसमें आसन लगाना तेरा काम है,
गोविंद मेरो है गोपाल मेरो है,
श्री बांके बिहारी नंदलाल मेरो है॥

मैंने दीपक में बाती लगाई दी,
आके बाती जगाना तेरा काम है,
गोविंद मेरो है गोपाल मेरो है,
श्री बांके बिहारी नंदलाल मेरो है॥
श्रेणी
download bhajan lyrics (542 downloads)