माँ के चरनों में

माँ के चरनों में आके की है दिल से जो अर्जी
होगी मेरी बिलकुल वो सवीकार
मेरी माता रानी पे है पूरा भरोसा कभी होगी न मेरी हार

माँ चाहे तो विधि की लेखा पल में बदल सकती है
माँ की किरपा से बिगड़ी हुई भी किस्मत बन सकती है
येही कर के भरोसा मैं भी चरणों में आया होगी बिलकुल मेरी वो सवीकार
मेरी माता रानी पे है पूरा भरोसा कभी होगी न मेरी हार

ममता वाली माँ है मेरी लाज मेरी रख लेगी
अष्ट भुजा माँ कोई तो मेरे सिर पे हाथ रख देगी
यही करके भरोसा मैं भी चरणों में आया मेरी मैया करे गी सवीकार
मेरी माता रानी पे है पूरा भरोसा कभी होगी न मेरी हार

download bhajan lyrics (776 downloads)