आ मेरी मैया मुझे दर्शन दिखा दे

ओ मेरी मैया, तू ही खिवैया,
ये सारी दुनियाँ, तेरी ही मैया,
आ मेरी मैया मुझे दर्शन दिखा दे,
मैं हूँ तेरा भक्त, तू मेरी मैया,
ये सारी दुनियाँ, तेरी ही मैया,
आ मेरी मैया मुझे दर्शन दिखा दे………

तार दे ऐसे भक्तों को जो द्वार पे तेरे आए,
बने माँ तू इनकी सहाय, के तेरे बिन ना रह पाए.....-2
तरसेंगे नैना, जो तू ना आई,
सारे जगत की, तू महामाई,
आ मेरी मैया मुझे दर्शन दिखा दे........

कर दे तू उद्धार तो मेरा जीवन बन जाए,
रहूँगा तेरा हो के माई, गाऊँगा तेरे गुण मैं माई....-2
ढ़ोल बजेंगे, द्वार सजेंगे,
खोले द्वारे तेरे मेले लेंगेंगे,
आ मेरी मैया मुझे दर्शन दिखा दे,
आ मेरी मैया मुझे दर्शन दिखा दे………..

करदे ऐसा मैया जिसमे भँवर तेरा बन जाए,
करूँगा तेरा कीर्तन माई, आऊंगा तेरे दर पे माई....-2
भक्त खड़े हैं द्वार पे तेरे,
बोल रहे हैं जयकारे तेरे,
आ मेरी मैया मुझे दर्शन दिखा दे,
आ मेरी मैया मुझे दर्शन दिखा दे,
ओ मेरी मैया, तू ही खिवैया,
ये सारी दुनियाँ, तेरी ही मैया,
आ मेरी मैया मुझे दर्शन दिखा दे,
मैं हूँ तेरा भक्त, तू मेरी मैया,
ये सारी दुनियाँ, तेरी ही मैया,
आ मेरी मैया मुझे दर्शन दिखा दे.............
download bhajan lyrics (535 downloads)