माई मेरी कलिका पुकारे तेरा बालका

आया दुनिया से होके उदास सुनी मेरी माई कलिका,
माई मेरी कलिका पुकारे तेरा बालका,

लाखो आये सवाली दर पे अर्जी माँ मंजूर करे,
जिस जिस पर भी नजर पड़े माँ उसके दुखड़े दूर करे,
रहे खुशियों में हर कोई निहाल सुन मेरी माई कलिका,
माई मेरी कलिका पुकारे तेरा बालका,.....

गम हो या ख़ुशी में मियां सदा तुझे यो याद करे,
उस पर बरसे रेहमत तेरी जो आकर फर्याद करे,
पुरे हो सबके दर से सवाल सुन मेरी माई कालिका,
माई मेरी कलिका पुकारे तेरा बालका.....

गल मुंडन की माला साजे हाथ खड़क दो धारी है,
दुष्टो के लिए काल बने भक्तो की माँ प्यारी है,
योगी लिखे तेरे ही भजन राणा तुझे ही पुकार ता,
माई मेरी कलिका पुकारे तेरा बालका,

download bhajan lyrics (837 downloads)