फूलों में सज रही है मेरी माता शेरावाली

मैया तुम्हारे द्वार से बतलाऊ क्या मिला,
इज्जत मिली शोहरत मिली ये दर तेरा मिला,
फूलों में सज रही है, मेरी माता शेरावाली,
फूलों में सज रही है, मेरी माता शेरावाली,
फूलों में सज रही है, मेरी माता शेरावाली,
फूलों में सज रही है, मेरी माता शेरावाली,
ममता भरी छवि है लागे है मन को प्यारी,
फूलों में सज रही है मेरी माता शेरावाली,
फूलों में सज रही है मेरी माता शेरावाली........

चम् चम् चमक रहा है माथे पे मुकुट माँ के,
चम् चम् चमक रहा है माथे पे मुकुट माँ के,
करुना बरस रही है करुना भरी नजर से,
करुना बरस रही है करुना भरी नजर से,
सुद्ध बुद्ध ही खो गयी है जब से छवि है निहारी,
फूलों में सज रही है मेरी माता शेरावाली,
फूलों में सज रही है मेरी माता शेरावाली.......

हाथों में लाल मेहंदी चूड़ा भी लाल माँ का,
हाथों में लाल मेहंदी चूड़ा भी लाल माँ का,
है लाल लाल चोला मन मोह रहा जहाँ का,
है लाल लाल चोला मन मोह रहा जहाँ का,
सुन्दर सी लाल चुनरी उस पर लगी किनारी,
फूलों में सज रही है मेरी माता शेरावाली,
फूलों में सज रही है मेरी माता शेरावाली.......

चुन चुन के कलियाँ जिसने मंदिर तेरा बनाया,
हीरे व् मोतियों से क्या खूब है सजाया,
चुन चुन के कलियाँ जिसने मंदिर तेरा बनाया,
हीरे और मोतियों से क्या खूब है सजाया,
उन हाथों पे ये सदके उन हाथों में मैं वारि,
फूलों में सज रही है मेरी माता शेरावाली,
फूलों में सज रही है मेरी माता शेरावाली........

बजरंगी आगे आगे हाथों में ध्वज उठाये,
पीछे है भैरों बाबा माँ को झुला झुलाए,
बजरंगी आगे आगे हाथों में गद उठाये,
पीछे है भैरों बाबा माँ को झुला झुलाए,
आठों भुजाओं में है माँ अस्त्र शस्त्र धारी,
फूलों में सज रही है मेरी माता शेरावाली,
फूलों में सज रही है मेरी माता शेरावाली,
ममता भरी छवि है लागे है मन को प्यारी,
फूलों में सज रही है मेरी माता शेरावाली,
फूलों में सज रही है मेरी माता शेरावाली...........
download bhajan lyrics (533 downloads)