बालाजी की गाड़ी

भक्तो की लेने आये खबर बालाजी अपनी गाड़ी में,
बालाजी अपनी गाडी में ये अपनी स्पेशल गाड़ी में,
भक्तो की लेने आये खबर बालाजी अपनी गाड़ी में॥

सज धज के सरकार चले भक्तो के तारणहार चले,
होकर के आज सवार चले बालाजी अपनी गाड़ी में,
भक्तो की लेने आये खबर बालाजी अपनी गाड़ी में॥

आते है भगत चलके मेरे दर, आज मैं भी चला भगतो के घर,
भगतो पे प्यार लुटाऊंगा जाकर के अपनी गाड़ी में,
भक्तो की लेने आये खबर बालाजी अपनी गाड़ी में॥

बालाजी आज घर आएंगे हम राम नाम गुण गाएंगे,
बालाजी बड़े मुस्कायेंगे आकर के अपनी गाड़ी में,
भक्तो की लेने आये खबर बालाजी अपनी गाड़ी में॥

ये प्रेम भाव की गाड़ी है मेहंदीपुर से जो आती है,
बाबा मेहर बरसायेंगे आकरके अपनी गाड़ी में,
भक्तो की लेने आये खबर बालाजी अपनी गाड़ी में॥
download bhajan lyrics (501 downloads)