श्याम बाबा थारा आशीर्वाद चाहिए जी

कोठी ना बंगला, ना कार चाहिए जी,
श्याम बाबा थारा, आशीर्वाद चाहिए जी,
कोठी ना बंगला, ना कार चाहिए जी,
श्याम बाबा थारा, आशीर्वाद चाहिए जी।

थारे खाटू की माटी से,
निरोगी काया होवे सै,
हारणनिया ने जीत दिलाओ,
जो थारे दर रोवे सै,
चमके किस्मत म्हारी,
चमत्कार चाहिए जी,
श्याम बाबा थारा, आशीर्वाद चाहिए जी॥

ऊँचे ऊँचे धोरा के माह,
पैदल आवां जी,
हाथां में निशान उठा,
जयकार लगावां जी,
दर्शन थारा सांवरिया,
हर बार चाहिए जी,
श्याम बाबा थारा, आशीर्वाद चाहिए जी॥

शीश के दानी बाबा,
थारी जोत जगावांगा,
इत्र फुलां से बाबा,
थाने रिझावाँगा,
मोना प्रिंस ने,
थारा दीदार चाहिए जी,
श्याम बाबा थारा, आशीर्वाद चाहिए जी।

कोठी ना बंगला, ना कार चाहिए जी,
श्याम बाबा थारा, आशीर्वाद चाहिए जी,
कोठी ना बंगला, ना कार चाहिए जी,
श्याम बाबा थारा, आशीर्वाद चाहिए जी,
चमत्कार चाहिए जी,
दीदार चाहिए जी,
आशीर्वाद चाहिए जी......
download bhajan lyrics (473 downloads)