हम तो बाबा के दीवाने हैं

हम तो बाबा के दीवने है, श्री श्याम श्याम कहते है,
श्री श्याम श्याम कहते है, बाबा श्याम कहते है,
जब से नज़र मिले श्याम से, हम हो गए दीवाने है,
हम तो बाबा के दीवने है, श्री श्याम श्याम कहते है ॥

मेरी आँखों में मूरत तेरी, दिल में तेरा नाम है,
मुझे दुनिया की परवाह नही, मेरे संग में बाबा श्याम है,
जो चलाता है ससार को, उसको लखदातार कहते है,
उसको लखदातार कहते है, खाटू वाला कहते है,
हम तो बाबा के दीवने है, श्री श्याम श्याम कहते है ॥

खाटू धाम जो भी गया, उसने बाबा का दर्शन किया,
भूल गया ससार को, वो तो उसी का हुआ,
जो देके भूल जाते है, उसे सवारिया सरकार कहते है,
हम तो बाबा के दीवने है, श्री श्याम श्याम कहते है,
श्री श्याम श्याम कहते है, बाबा श्याम कहते है,.
हम तो बाबा के दीवने है, श्री श्याम श्याम कहते है ॥

वो तो हर पल मेरे साथ है, डरने के क्या बात है,
मुश्किलों से ना हारा कभी, जिसके सर पे तेरा हाथ है,
सच की खातर जिसने शीश दे दिया, उसको सवारिया कहते है,
हम तो बाबा के दीवने है, श्री श्याम श्याम कहते है,
श्री श्याम श्याम कहते है, बाबा श्याम कहते है,.
हम तो बाबा के दीवने है, श्री श्याम श्याम कहते है..........
download bhajan lyrics (454 downloads)