मेरी शेरों वाली मां

धुन : मेरे गोबरधन महाराज - महाराज

मेरी शेरों वाली मां" ओ मां
भगतों की झोली भर देना......-3

तेरा कण कण नूर समाया है,
सृष्टि को तूने बचाया है,
मेरी लाटां वाली माँ...
मेरी झंडे वाली माँ....  
मेरी ज्योता वाली मां" ओ मां""
भगतों की झोली भर देना,
मेरी शेरों वाली मां,
भगतों की झोली भर देना......

तेरे नाम की महिमा भारी है,
सारी दुनिया तेरी पुजारी है,
मेरी लाटां वाली माँ...
मेरी झंडे वाली माँ....  
मेरी पहाड़ा वाली मां"" ओ मां""
भगतों की झोली भर देना,
मेरी शेरों वाली मां,
भगतों की झोली भर देना......

हमको शरणागत ले लीजै,
ममता का साया दे दीजै,
मेरी लाटां वाली माँ...
मेरी झंडे वाली माँ....  
मेरी खप्पर वाली मां" ओ मां""
भगतों की झोली भर देना,
मेरी शेरों वाली मां,
भगतों की झोली भर देना......

बच्चों को माता पालती है,
चोखानी मां ही संभालती है,
मेरी ज्योता वाली मां....
मेरी झंडे वाली माँ....  
मेरी लाटां वाली मां"" ओ मां""
भगतों की झोली भर देना,
मेरी शेरों वाली मां,
भगतों की झोली भर देना......
download bhajan lyrics (501 downloads)