साईं राम हो साईं राम

साईं राम हो साईं राम,
साईं सबको माता साईं सबको पिता है,
साईं सबको दाता लेकिन मैं का तुम्ही भरोसा,
साईं राम हो साईं राम॥

दयामय तू ही सबको, कृपामय तू ही सबको,
करुणामय तू ही सबको, लेकिन मैं का...
तुम ही दिखाया गैर,
साईं राम हो साईं राम॥

फूलन की खुश्बू तू, फलोदा मिठास ही तू,
आनंद ज्योति ही तू, लेकिन मैं का...
तुम ही मधुमतवारी,
साईं राम हो साईं राम॥

तू ही सबको मालिक, तू ही आलम पियालम,
तू ही सबको पालनहारा, लेकिन तुम करता..
सबको आपने लायक,
साईं राम हो साईं राम.........

श्रेणी
download bhajan lyrics (531 downloads)