हम बेसहारा है तो हमारा सहारा बनो

हम बेसहारा है तो हमारा सहारा बनो,
डूभ न जाये नइयां हमारा किनारा बनो,
आजा रे आजा रे मेरे साई नाथ,

गम का मारा इक दुख्यारा आया तेरे दवारे,
रो रो कर के तुझे पुकारे प्यासे नैन हमारे,
आजा रे आजा रे मेरे साई नाथ,

तेरा दर ही शिरडी वाले मेरा ही आखिरी दर है,
तेरा दर ही शिरडी वाले मेरा आखिरी दर है,
इक बार मुझपे नजरे डालो ध्यान तुम्हरा किधर है,
आजा रे आजा रे मेरे साई नाथ,

किसी का साथी किसी का माझी और किसी का सहारा,
श्याम कहे मुझको भी तारो कोई नहीं हमारा,
आजा रे आजा रे मेरे साई नाथ,

हम बेसहारा है तो हमारा सहारा बनो,
डूभ न जाये नइयां हमारा किनारा बनो,
आजा रे आजा रे मेरे साई नाथ,
श्रेणी
download bhajan lyrics (953 downloads)