मुझे साईं की मस्ती चढ़ गयी ये

श्री गणेशाय नमः श्री साई नाथाय नमः

मुझे साईं की मस्ती चढ़ गयी ये,
भक्ति भक्ति भक्ति हा मुह लग गयी ये,
मुझे साईं की मस्ती चढ़ गयी ये ,
मस्ती मस्ती मस्ती हा सर चढ़ गयी ये ,
मुझे साईं की मस्ती चढ़ गयी ये ,
मेरी नसनस में मेरे रोमरोम में मेरे बाबा की मस्ती चढ़ गयी ये ,
मुझे साईं की मस्ती चढ़ गयी ये ॥

कोई रोको ना कोई टोको ना॥
मेरे माथे भभूति लग गयी ये,
मुझे साईं की मस्ती चढ़ गयी ये॥

मस्तो का टोला गाने लगा ॥
भक्तो को दीवाना कर गयी ये ,
मुझे साईं की मस्ती चढ़ गयी ये ॥
मस्तो ने ऐसा रंग दिया

आशीष पे रंगत चढ़ गयी ये ॥
मुझे साईं की मस्ती चढ़ गयी ये ॥
श्रेणी
download bhajan lyrics (1035 downloads)