प्रेम से बोलो बस एक नाम

सुबह सुबह जब आँखें खोलो,
प्रेम से बोलो बस एक नाम......-2
जय जय राम जय जय राम......

कौशल्या की आँख के तारे,
दशरथ नंदन करुणा निधान......-2
जय जय राम जय जय राम....

सिया राम की करो वंदना,
फिर बोलो जय जय हनुमान......-2
जय जय राम जय जय राम.....

परम कृपाला दीन दयाला,
बिगड़े बनावे सबके काम......-2
जय जय राम जय जय राम.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (495 downloads)