सब ने तुम्हे पुकारा श्री राम जी देना हमे सहारा श्री राम जी

सब ने तुम्हे पुकारा श्री राम जी देना हमे सहारा श्री राम जी,
मेरे राम जी हो प्यारे राम जी हो न्यारे राम जी हो,
सब के राम जी हो,
सब ने तुम्हे पुकारा श्री राम जी देना हमे सहारा श्री राम जी,

मन मंदिर में तेरी मूरत तू है सब का सहारा,
सब की नजरो में है राघव तेरा ही है नजारा,
तेरी दुनिया सूंदर लेकिन तू सब से है प्यारा,
नैया भवर में दुब न जाए हम को दिखा किनारा,
सब ने तुम्हे पुकारा श्री राम जी देना हमे सहारा श्री राम जी,

तेरे रूप है लाखो भगवान तू सब की आशा है,
तेरे कितने नाम है राघव तू सबकी भाषा है,
सब का है तू पालनहारा सब की अभिलाषा है,
साँझ सवेरे होठो पर है भगवन नाम तुम्हरा,
सब ने तुम्हे पुकारा श्री राम जी देना हमे सहारा श्री राम जी,
श्रेणी
download bhajan lyrics (900 downloads)