बोल जय कारा

अब मंदिर बन ने लगा है भगवा रंग चड़ने लगा है
जब मंदिर जाएगा सोच नजारा क्या होगा
बोल जय कारा जय कारा बोल

सिया राम के नारे होंगे दर्शन को सारे होंगे
दर्शन को सारे होंगे सोच नजारा क्या होंगा
बोल जय कारा जय कारा बोल

मंदिर मंदिर जपते जपते हमने कई साल बिताये है
नैनो में दर्श की आस लिए हम अयोध्या आये है है रामायन में राम लला
कं कं में वसते राम लला
करते है नमन उस नगरी को है याहा पे जन्मे राम लला
मंदिर में मूरत होगी प्यारी सी सूरत होगी
प्यारी सी सूरत होगी सोच नजारा क्या होगा
बोल जय कारा जय कारा बोल

है धर्म की जीत बड़ी सब से था इन्तजार हम को कब से
अब सपना वो साकार हुआ जो देखा है हम ने कब से
श्री राम का नाम लिए मुख पे अब निकल पड़े है सब दर से
जीवन ये सुभम का धयने हुआ श्री राम किरपा हुई जब से
सरहिंद का एक ही नारा भगवा चमके जग सारा,
भगवा चमके जग सारा सोच नजारा क्या होगा
बोल जय कारा जय कारा बोल
श्रेणी
download bhajan lyrics (745 downloads)