मेरा भोला है भंडारी,
शीश पे है गंगा,
करे नंदी की सवारी,
मेरा भोला है भंडारी॥
शिव डमरू बजाये,
नाचे दुनिया यह सारी,
मेरा भोला है भंडारी॥
शंभू पिये विष प्याला,
भगतों का हितकारी,
मेरा भोला है भंडारी॥
महाकाल महादेवा,
बाबा तू ही त्रिपुरारी,
मेरा भोला है भंडारी॥