तेरी जय हो बजरंगी
मेरे राम भक्त बजरंगी की हर बात निराली है ,-2
दरबार से इनके कोई जाता नहीं खाली है | -2
तेरी जय हो बजरंगी मेरे प्यारे बजरंगी ,-2
तेरी जय हो बजरंगी राम दुलारे बजरंगी ,
तेरी जय हो बजरंगी मेरे प्यारे बजरंगी ||
आओ सब मिल केसरी नंदन की हम महिमा सुनाएं ,
हम तेरी महिमा सुनाएं, हम तेरी महिमा सुनाएं |
बाल समय रवि भक्ष लियो , तब देव दनुज घबराए ,
देव दनुज घबराए ,तब देव दनुज घबराए ,
वज्र प्रहार सहा हनु पे ,तब हनुमान कहलाए ,
महावीर की अमर कथा हम जन-जन तक पहुंचाएं ,
राम भक्त गाथा दुखों को मिटाने वाली है ,-2
दरबार से इनके कोई जाता नहीं खाली है...
मात सिया का पता लगाने जाते बजरंगी,
मेरे प्यारे बजरंगी, राम जी के प्यारे बजरंगी , (कोरस)
भाई लखन के लिए संजीवनी लाते बजरंगी ,
संजीवनी लाते बजरंगी ,संजीवनी लाते बजरंगी (कोरस)
मान देके ब्रह्मास्त्र में बंध जाते हैं बजरंगी ,
बंध जाते हैं बजरंगी (कोरस)
रावण का अभिमान क्षीण कर आते बजरंगी ,
क्षीण कर आते बजरंगी ( कोरस )
बड़ी-बड़ी विदपदाएँ जिसने पल में टाली है ,-2
दरबार से इनके कोई जाता नहीं खाली है....
तेरी भक्ति तेरी पूजा से मिलती शक्ति ,
मिलती है शक्ति , मिलती है शक्ति |(कोरस)
सोए भाग्य जगाने की मिल जाती हर युक्ति ,
मिल जाती हर युक्ति ,मिल जाती हर युक्ति , (कोरस)
भक्त जनों को शरण में रख लो ऐसी है विनती ,
प्रभु जी ऐसी है विनती ( कोरस)
जन्म - मरण के बंधन से मिल जाए फिर मुक्ति ,
मिल जाए फिर मुक्ति (कोरस)
अंजनी पुत्र की शोभा मन हरषाने वाली है ,-2
दरबार से उनके कोई जाता नहीं खाली है ...
तेरी जय हो बजरंगी , मेरे प्यारे बजरंगी, तेरी जय हो बजरंगी राम दुलारे बजरंगी ........