तेरी शरण मैं आई बाबा

तेरी शरण मैं आयी बाबा,
तेरी ज्योत जलाई बाबा,
तेरी जय जयकार लगाउंगी,
भोले तेरी महिमा लगाउंगी।।

बाबा तेरी लीला प्यारी है,
बाबा तेरी महिमा न्यारी है,
सारी दुनिया धाम पे आये,
बाबा तन्ने शीश झुकाये,
बाबा मैं भी दर पे आउंगी,
तेरी शरण मैं आयी बाबा,
तेरी ज्योत जलाई बाबा,
तेरी जय जयकार लगाउंगी,
भोले तेरी महिमा लगाउंगी।।

तेरे शीश पे गंगा साझे है,
हाथो में डमरू बाजे है,
तेरी शरण मैं आयी बाबा,
तेरी ज्योत जलाई बाबा,
तेरी जय जयकार लगाउंगी,
भोले तेरी महिमा लगाउंगी।।

मेरे बाबा बड़े महादानी है,
मेरे बाबा बड़े वरदानी है,
तेरी शरण मैं आयी बाबा,
तेरी ज्योत जलाई बाबा,
तेरी जय जयकार लगाउंगी,
भोले तेरी महिमा लगाउंगी।।

श्रेणी
download bhajan lyrics (584 downloads)