आती है लक्ष्मी माँ बुलाने वाला चाहिए

बजती है ढोलक बजाने वाला चहिये,
आती है लक्ष्मी माँ बुलाने वाला चाहिए,
बजती है ढोलक बजाने वाला चहिये॥

लक्ष्मी के घर में ना धन की कमी है,
जगाती है क़िस्मत जगाने वाला चहिए,
आती है लक्ष्मी माँ बुलाने वाला चाहिए,
बजती है ढोलक बजाने वाला चहिये॥

लक्ष्मी के घर में ना सुख की कमी है,
बाटती है खुशियाँ ले जाने वाला चहिए,
आती है लक्ष्मी माँ बुलाने वाला चाहिए,
बजती है ढोलक बजाने वाला चहिये॥

लक्ष्मी के घर में ना पुत्र की कमी है,
भरती है गोदिया भराने वाला चहिए,
आती है लक्ष्मी माँ बुलाने वाला चाहिए,
बजती है ढोलक बजाने वाला चहिये॥

लक्ष्मी के घर में ना ममता की कमी है,
बनाती है बिगड़ी बनवाने वाला चाहिए,
आती है लक्ष्मी माँ बुलाने वाला चाहिए,
बजती है ढोलक बजाने वाला चहिये॥

आती है लक्ष्मी माँ बुलाने वाला चाहिए,
बजती है ढोलक बजाने वाला चहिये........
download bhajan lyrics (473 downloads)