जाओगे जब द्वार मैया के

जाओगे जब द्वार मैया के मैया से मेरी भी केहना,
शाम सुबह और रेहना,
जाओगे जब द्वार मैया के

जन्म जन्म की आस है मैया दर्शन तेरा पाऊ मैं
दर्शन तेरा पा के आंबे जन्म सफल कर जाऊ मैं
अब तो बुलाले मात भवानी करदे किरपा मुझपर माँ
जाओगे जब द्वार मैया के

अब तो तुझसे इक पल आंबे दूर मैं न रेह पाऊंगा
तू को इशारा कर दे आंबे नंगे पाओ मैं आऊंगा
उचे पर्वत तेरा है रस्ता आंबे बुला ले मन है तरस ता,
जाओगे जब द्वार मैया के

माँ दुर्गा को बुल गई तू पूछते है चन के रोते नैना
तुझको देखे बिन मुझको अब आये न इक पल भी चैना,
रोते रोते  बिबश है बिता रोते हो रोते ये बीते न नैना
जाओगे जब द्वार मैया के
download bhajan lyrics (568 downloads)