मानो भोले मानो तेरे संग रहूंगी

मानो भोले मानो तेरे संग रहूंगी....-2

ब्रह्मा जी को इधर बुलाओ उनसे बातें करनी हैं,
भोले के माथे का चंदा अंबर में पहुंचा दूंगी,
मानो भोले मानो तेरे संग रहूंगी॥

विष्णु जी को इधर बुलाओ उनसे बातें करनी है,
भोले जी की जटा में गंगा धरती पे पहुंचा दूंगी,
मानो भोले मानो तेरे संग रहूंगी॥

रामा जी को इधर बुलाओ उनसे बातें करनी है,
भोले के हाथों के डमरु मंदिर में पहुंचा दूंगी,
मानो भोले मानो तेरे संग रहूंगी॥

कान्हा जी को इधर बुलाओ उनसे बातें करनी है,
भोले के नागों की माला नाग लोक पहुंचा दूंगी,
मानो भोले मानो तेरे संग रहूंगी॥
श्रेणी
download bhajan lyrics (460 downloads)