डम डम शिवा का डमरू वाजे

डम डम शिवा का डमरू वाजे , भोला विच कैलाश के नाचे,
भोले बम बम बम ॥
भोले बम बम बम, भोले बम बम बम ॥
डम डम शिवा का डमरू वाजे...

तेरी लीला जग से न्यारी, तूँ है तीन लोक का बाली
भर दे सब की झोली ख़ाली, भोले बम बम बम...
( भोले बम बम बम भोले बम बम बम )
डम डम शिवा का डमरू वाजे...

तेरे गले में नाग़ विराजे, डंका तीन लोक में वाजे
तेरे माथे चन्द्रमा साजे, भोले बम बम बम...
( भोले बम बम बम भोले बम बम बम )
डम डम शिवा का डमरू वाजे...

अज़ब निराली तेरी माया, पल में बदले सब की काया
कण कण में है तेरा साया, भोले बम बम बम...
( भोले बम बम बम भोले बम बम बम )
डम डम शिवा का डमरू वाजे...

बहती जटा में गंगा माई, कावड़ हरि द्वार से आई
लिख मौजी ने महिमा गाई, भोले बम बम बम...
( भोले बम बम बम भोले बम बम बम )
डम डम शिवा का डमरू वाजे...

अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल

श्रेणी