शिव की महिमा अपरम्पार

शिव की महिमा अपरम्पार जपे जा बम बम भोले,
जपे जा बम बम भोले रटे जा बम बम भोले,
शिव की महिमा अपरम्पार जपे जा बम बम भोले.....

शिव अजर अमर अविनाशी वह घट घट के हैं वासी,
पल में कर देते उद्धार जपे जा बम बम भोले,
शिव की महिमा अपरम्पार जपे जा बम बम भोले.....

वह डमरू मधुर बजाने पर्वत पर ध्यान लगावे,
उनकी लीला अपरम्पार जपे जा बम बम भोले,
शिव की महिमा अपरम्पार जपे जा बम बम भोले.....

भोले का नाम ना होता गंगा अवतरण ना होता ,
जिसमें लोग करें स्नान जपे जा बम बम भोले,
शिव की महिमा अपरम्पार जपे जा बम बम भोले.....

जो हरिद्वार को जावे भोले का नाम ना ध्यावे,
उसका जीवन है बेकार जपे जा बम बम भोले,
शिव की महिमा अपरम्पार जपे जा बम बम भोले.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (386 downloads)