भोले तेरी सूरत बसी है मेरे मन में

भोले तेरी सूरत बसी है मेरे मन में,
भोले तेरी कावड़ बसी है मेरे मन में,
भोले तेरी सूरत....

सास मेरे बस में ससुर मेरे बस में,
भोला ना ही बस में, बसा है पर्वत पर,
भोले तेरी कावड़....

जेठ मेरे बस में जिठानी मेरे बस में,
भोला ना है बस में, बसा है पर्वत पर,
भोले तेरी कावड़....

देवर मेरे बस में देवरानी मेरे बस में,
भोला ना ही बस में, बसा है पर्वत पर,
भोले तेरी कावड़....

नंद मेरे बस में नंदोई मेरे बस में,
भोला ना है बस में, बसा है पर्वत पर,
भोले तेरी कावड़....

पड़ोसन मेरे बस में पड़ोसी मेरे बस में,
भोला ना है बस में, बसा है पर्वत पर,
भोले तेरी कावड़ बसी है मेरे मन में,
भोले तेरी सूरत बसी है मेरे मन में......
श्रेणी
download bhajan lyrics (447 downloads)