आ गया मैं तेरे भोले दरबार

आ गया मैं तेरे भोले दरबार,
अब तो दशर्न दे मुझको,
अब तो दशर्न दे मुझको भोले एक सरकार,
बोल बम बोल बम बोल बम बम बम,
आ गया मैं तेरे भोले दरबार……

तेरे जटाओं से गंगा बहती है,
मां गंगा यमुना अब यही तो कहती हैं,
अब यही तो कहती हैं,
शिव नहीं होते तो दुनिया होती बेकार,
आ गया मैं तेरे भोले दरबार….

शिव से बढ़कर और कोई न दूजा है,
देते हैं दशर्न जो दिल से पूजा है,
शिव का नाम जप ले तू जीवन हो साकार
आ गया मैं तेरे भोले दरबार….
श्रेणी
download bhajan lyrics (317 downloads)