दुखियाँ के दुःख दूर करण आया मंगलवार

शुभ दिन था जब जनम लिया, शंकर अवतार ने,
शंकर अवतार ने,
शुभ दिन था जब जनम लिया, शंकर अवतार ने,
दुखियाँ के दुःख दूर करण, आया मंगलवार ने,
मंगलवार ने.....॥

सुबक सुबक के रोवे मत ना, दिल में धर ले धीर,
दिल में धर ले धीर,
बजरंग बाला, अंजनी के लाला, बदलेंगे तकदीर,
बदलेंगे तकदीर, बदलेंगे तकदीर,
शुभ दिन था जब राम मिले थे उस हनुमान ने,
उस हनुमान ने,
दुखियाँ के दुःख दूर करण, आया मंगलवार ने,
मंगलवार ने, मंगलवार ने......

छोड़ दुनियाँ के झंझट, बाबा में ध्यान लगा,
बाबा में ध्यान लगा,
एरंग बाबा भक्ति तू अपना भाग जगा,
ले खड़ताल बजा बाबा की खड़ताल ने,
बाबा की खड़ताल ने, बाबा की खड़ताल ने,
दुखियाँ के दुःख दूर करण, आया मंगलवार ने,
मंगलवार ने, मंगलवार ने......

शुभ दिन था जब जनम लिया, शंकर अवतार ने,
शंकर अवतार ने,
शुभ दिन था जब जनम लिया, शंकर अवतार ने,
दुखियाँ के दुःख दूर करण, आया मंगलवार ने,
मंगलवार ने.....॥

download bhajan lyrics (484 downloads)