उसके तन में हैं राम, उसके मन में हैं राम

उसके तन में हैं राम,
उसके मन में हैं राम,
वो तो कहता हैं हर पल, राम राम राम,

वो तो कहता राम राम,
वो तो जपता राम राम,
उसके दिल में बसे हैं, सिया और राम,

वो तो केसरी का लाल,
उसकी लीला हैं कमाल,
उसके तन पे सजा हैं, चोला लाल लाल,

वो तो कहता राम राम,
वो तो जपता राम राम,
उसके दिल में बसे हैं, सिया और राम,

उसका पावन हैं दरबार,
वो तो शिव का अवतार,
उसको कहते हैं प्यार से , बालाजी सरकार,

वो तो कहता राम राम,
वो तो जपता राम राम,
उसके दिल में बसे हैं, सिया और राम,

वो तो वीरों का हैं वीर,
उसका नाम महावीर,
रण में हारा नहीं वो, बाबा रणजीत,

वो तो कहता राम राम,
वो तो जपता राम राम,
उसके दिल में बसे हैं, सिया और राम,

Bhajan Lyrics - Jay Prakash Verma, Indore

download bhajan lyrics (13 downloads)