कोई राम का दीवाना तो बनो

कोई राम का, दीवाना तो बनो,
कोई राम का, दीवाना तो बनो,
कोई दीवाना तो बनो, कोई मस्ताना तो बनो,
कोई राम का, दीवाना तो बनो,
कोई राम का, दीवाना तो बनो.....

राम नाम की ऐसी महिमा, मुझसे कहीं ना जाए,
प्रभु राम की ऐसी महिमा, मुझसे कही ना जाए,
राम बलि अवतार लिए हैं, कण कण में समाये,
कोई राम का, दीवाना तो बनो,
कोई राम का, दीवाना तो बनो......

राम नाम की ऐसी महिमा, पानी में पत्थर चलाये,
प्रभु राम की ऐसी महिमा, पानी में पत्थर चलाये,
राम नाम पत्थरों पर लिखकर,
राम नाम पत्थरों पर लिखकर, सेतु बाँध बनवाये,
कोई राम का, दीवाना तो बनो,
कोई राम का, दीवाना तो बनो......

राम नाम की ऐसी महिमा पत्थर से बन गई नारी,
नजर लगी श्री राम कृपा की,
नजर लगी श्री राम कृपा की, बनी अहिल्या नारी,
कोई राम का, दीवाना तो बनो,
कोई राम का, दीवाना तो बनो......

राम नाम की ऐसी महिमा, हनुमत ने दर्शन पाए,
प्रभु राम की ऐसी महिमा, हनुमत ने दर्शन पाए,
वारि जाऊं हनुमान प्यारे,
वारी जाऊं हनुमान प्यारे, सीना फाड़ दिखाए,
कोई राम का, दीवाना तो बनो,
कोई राम का, दीवाना तो बनो.......
श्रेणी
download bhajan lyrics (521 downloads)