सीता करें विलाप जन्म बेटी को मत दीजो

सीता करें विलाप जन्म बेटी को मत दीजो,
हे मेरे दीनानाथ जन्म बेटी को मत दीजो,
सीता करें विलाप जन्म बेटी को मत दीजो.....

पहला हित बाबुल से लगाया,
जाने स्वयंवर दियो रचाए जन्म बेटी को मत दीजो,
सीता करें विलाप जन्म बेटी को मत दीजो.....

दूजा हित मैया से लगाया,
जाने भेज दई ससुराल जन्म बेटी को मत दीजो,
सीता करें विलाप जन्म बेटी को मत दीजो.....

तीजा हित ससुल से लगाया,
जिसने मांग लिए वरदान जन्म बेटी को मत दीजो,
सीता करें विलाप जन्म बेटी को मत दीजो.....

चौथा हित ससुरा से लगाया,
जाने भेज दई बनवास जन्म बेटी को मत दीजो,
सीता करें विलाप जन्म बेटी को मत दीजो.....

पांचवा हित मैंने पति से लगाया,
जाने घर से दई निकाल जन्म बेटी को मत दीजो,
सीता करें विलाप जन्म बेटी को मत दीजो.....

छठवां हित बाल्मीकि से लगाया,
दीया सारा ज्ञान बताएं जन्म बेटी को मत दीजो,
सीता करें विलाप जन्म बेटी को मत दीजो.....

सातवां हित बेटों से लगाया,
बेटो ने दी पहचान जन्म बेटी को मत दीजो,
सीता करें विलाप जन्म बेटी को मत दीजो.....

आठवां हित धरती माता से लगाया,
जाने गोद में लई बैठाए जन्म बेटी को मत दीजो
सीता करें विलाप जन्म बेटी को मत दीजो.....

हे मेरे भाग्य विधाता सुनियो,
नारी को दीजों सम्मान जन्म बेटी को जब दीजो,
सीता करें विलाप जन्म बेटी को मत दीजो.....
श्रेणी
download bhajan lyrics (812 downloads)