राम केहने से तर जाएगा

हो तेरा जीवन सवर जाएगा राम केहने से तर जाएगा,
दिल बजरंग बलि से लगा
प्यार बाबा का रंग लाएगा

इस जग में ठोकर आजा देख ले प्यारे बजरंग का हो कर,
दुखे से काहे हारा फिरे क्यों मारा मारा शरण में जा बाबा की.
मिलेगा तुझे सहारा,
मेहंदीपुर की तू फेरी लगा
तेरा दुःख सारा मिट जाएगा
राम केहने से तर जाएगा,

ऐसे है संकट मोचन दूर कर देते उल्जन
सुनेहरा कर देते है सभी भगतो का जीवन
उस गली होगा चर्चा तेरा
जिस गली से गुजर जाएगा
राम केहने से तर जाएगा,

क्यों फेलाता है तू सब के आगे हाथ,
मांग मेरे बाबा से जो बनावे सभी की बात,

ज़माना ये क्या देगा तेरे उपर हस देगा,
मांग बाला जी से तू तुझे जो सब कुछ देगा
दुनिया वालो से क्या मांग ना
मांग बाबा से मिल जाएगा
राम केहने से तर जाएगा,
श्रेणी
download bhajan lyrics (752 downloads)