जय जय राम रमापति रघुवर

जय जय राम रमापति रघुवर जय जग के उजियारे राम,
जय दसरथ के राज दुलारे कोश्याला के प्यारे राम,
जय जय राम रमापति रघुवर जय जग के उजियारे राम,

कमल नयन मुख कमल कमल पद कोमल हिरदये हमारे राम,
मंगल मये करुनानिधान प्रभु दीनन के रखवाले राम,
जय जय राम रमापति रघुवर जय जग के उजियारे राम,

चित्र कूट में भरत भेज के पंचवटी मृग मारे राम,
पेशवा मित्र ोत्री सुख दायक दण्डक वन पग धारे राम,
जय जय राम रमापति रघुवर जय जग के उजियारे राम,

असुर निकंदन दसरथ नंदन शिव आरती उतारे राम,
सागर पाथ आई लंका कुल संगारी राम,
जय जय राम रमापति रघुवर जय जग के उजियारे राम,

जब जब भीड़ पड़ी भगतन पर जग के काज सवार राम,
केवट गीद अहलियाँ शबरी सब को पर उतारे राम ,
जय जय राम रमापति रघुवर जय जग के उजियारे राम,
श्रेणी
download bhajan lyrics (975 downloads)